PM Kisan eKYC: New KYC के बाद भी नहीं मिल रहे 6000 रुपये तो करें ये काम

PM Kisan eKYC: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के अंतर्गत 15 नवंबर 2023 को पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 15वीं क़िस्त के रूप में देश के 11 करोड़ किसानो के खाते में 2000 रुपये भेजे गए थे. जिस किसी भी किसान का नाम बेनेफिशरी लिस्ट (Beneficiary List) में था, उनके तो इस योजना का लाभ बराबर मिल रहा है, परन्तु बहुत से ऐसे भी किसान है, जिनको इस योजना के पैसे नहीं प्राप्त हुए थे हैरत की बात ये है कि इन किसानो का नाम लाभार्थी सूची में भी था और साथ-साथ इन्होने अपना e-KYC भी करवा रखा था फिर भी ऐसे किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) में अपात्र हो गए थे.

अगर आप भी उन किसानो में से एक है, जिनका नाम तो PM Kisan Beneficiary List में दिख रहा है और साथ ही समय पर PM Kisan eKYC भी करवा रखी है परन्तु PM Kisan Yojana के लाभ से वंचित है, तो आज के इस लेख में, मै आपको बताऊंगा कि ऐसे परिस्तिथि में आपको क्या कदम उठाने चाहिए.

PM Kisan eKYC के बाद भी किस्त ना मिलने की ये है वजह

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की किस्त ना आने के कई कारण हो सकते है जैसे eKYC ना करवाना, अपनी खतौनी (Bhulekh) का सत्यापन ना करवाना, अगर अभी तक आपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक नहीं करवाया है तो आपको ऐसी दशा में पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के लाभ से वंचित कर दिया जाता है भले ही आपका नाम लाभार्थी सूची  (Beneficiary List) में दिख रहा हो.

अगर अपने ये सभी जरुरी काम पूरे कर लिये है, फिर भी आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के 6000 रुपये नहीं प्राप्त हो रहे है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है. अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधिक कृषि समन्वयक/ किसान सलाहकार, जिला कृषि कार्यालय और जिला के प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.

किसान e-मित्र चैटबोट से दर्ज करें शिकायत

किसानो की सहूलियत के लिये केंद्र सरकार ने किसान योजना का AI – किसान e-मित्र चैटबोट लांच किया है. इस चैटबॉट के माध्यम से आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से सम्बंधित किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है, और आप अपने Native Language में शिकायत भी दर्ज कर सकते है. किसान अपने मोबाइल फ़ोन में इस वेब http://chatbot.pmkisan.gov.in को टाइप करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसी भी सवाल का हल प्राप्त कर सकते है. पीएम किसान एआई चैटबोट (किसान ई-मित्र) 10 भाषाओ में उपलब्ध है, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, ओड़िया, मलयालम, बंगाली, गुजराती, मराठी, तेलेगु भाषा में अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi योजना का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामपीएम किसान ई-केवाईसी के बाद भी किस्त ना मिलना
योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme)
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा (Modi Government)
लांच की तारीख24 फरवरी 2019
मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
योजना में दी जाने वाली सहायता राशि2000 रूपये 3 किस्तों में प्रतिवर्ष 6000 रुपये
लाभार्थीदेश के सभी लघु एवं सीमांत किसान (लगभग 11 करोड़ किसान)
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in

ऊपर लिखे आर्टिकल से आपको यह बात जरूर समझ आ गयी होगी, कि अगर आपकी किस्त किसी कारणवश नहीं आती है, तो आपको क्या करना चाहिए अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने उन मित्रो को जरूर शेयर करें जिनको किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) कि किस्ते मिलना बंद हो गयी है, नीचे शेयर करने के लिये कई तरीके दिए गए है, आप व्हाट्सप्प के द्वारा भी इस लेख को शेयर कर सकते है.

Leave a Comment